घाटशिला, अक्टूबर 13 -- पोटका। प्रखंड के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रसुनचोपा में रविवार को प्रांतीय योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय एकदिवसीय विषय सह आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तरफ पारगाना सुशील कुमार हांसदा, सुनाराम ज्योतिषी, संकुल प्रमुख रंजन राय, संकुल संयोजक अरविंद पांडे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मानस कुमार कर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में बागबेड़ा संकुल के 9 विद्यालयों जैसे रसुनचोपा, बागबेड़ा, शास्त्रीनगर, हेंसल, हल्दीपोखर, बंगालीबासा, हरिणा, कोवाली तथा बिरसानगर से कुल 40 आचार्य बंधु भगिनी प्रतिभागी के रूप में भाग लिये। प्रधानाचार्य मानस कुमार कर ने सभी विद्यालय से आए हुए बंधु-भगिनी का स्वागत किया तथा सभी विषय प्रमुखों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...