सिद्धार्थ, मार्च 20 -- बयारा। डुमरियागंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौहनिया राज में मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक हुई। इसमें विभागीय जानकारी के अलावा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान पर भी चर्चा की गई। शिक्षक संकुल अहमद सईद ने शिक्षकों को बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विद्यालय में कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य सभी लोग करें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इसके अलावा डीबीटी में जिन बच्चों का आधार पेंडिंग है उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में रामकुमार वर्मा, आरिफ उस्मानी, नंदलाल, जसवंत कुमार, परवेज अख्तर, विजय प्रकाश गौतम, आयशा, अजीज असगरी, क्षमा चौहान आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...