हापुड़, दिसम्बर 17 -- मोहल्ला राधापुरी कॉलोनी में अनेक महिलाओं ने एकत्रित होकर भजन संकीर्तन के साथ सुंदरकांड का आयोजन किया। इसमें सभी वर्गों की महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने सुंदरकांड संपन्न होने के बाद विविध भजन प्रस्तुत किया। अनेक महिलाओं ने भजन कीर्तन में नृत्य भी प्रस्तुत किए। सुनीता भगत, डॉ.रानी कमलेश, श्रुति, पूजा, वंदना, राधा, नेहा, साक्षी, नवीशा, लक्ष्मी शर्मा, प्रभाव, निशा, संगीता, पूनम पाठक, नीता, बीना, भारती, शशि, कुसुम, अंजू, मधु, ज्योति, नित्या आदि ने भजनों में भाग लिया। सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भगवान आएंगे और हरि हर एक हैं दोनों ना ये कम हैं ना वो कम हैं जैसे भजनों पर महिलाएं झूम उठीं। नवीशा, शिखा, कविता ने भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ.रानी कमलेश ने बताया कि सनातन संस्कृति के प्रति महिलाओं में विशेष रुझान बढ़ता ...