गाज़ियाबाद, जुलाई 6 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी के श्री बालाजी धाम मंदिर में श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने घंटों तक भजनों का जाप किया। इस दौरान कथावाचक आनंदमय मुरली मोहन ने कहा कि श्रीकृष्ण की लीलाएं भक्त और भगवान के बीच प्रेम और भक्ति का भाव प्रकट करने वाली हैं। वहीं, पूतना वध, सकटासुर वध, ब्रह्मा मोह लीला और इंद्र का अभिमान तोड़कर गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठाना उनकी ऐश्वर्य लीला का परिचायक है। एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने भागवत गीता की महिमा का वर्णन और आध्यात्मिक चर्चा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...