लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- अजा एकादशी के पावन अवसर पर कंजा बरम बाबा हनुमान मंदिर देव स्थान पर खाटू श्याम मंदिर में संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। रात्रि आठ बजे संकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिसमें अजय गुप्ता की मधुर स्वर लहरियों ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। एक से बढ़कर एक भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। ऐ गणपति दीन दयाल प्रभु हमें शरण लगा लो, मेरे राम जी से कहे देना जय सियाराम और पकड़ो लो हाथ बनवारी भव से पार हो जाये, जैसे भजनों पर श्याम भक्त झूम उठे। मंदिर प्रांगण में गूंजती भक्ति ध्वनि ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंदिर मंडप को रंग-बिरंगे गुब्बारों व पुष्प सज्जा से अलंकृत किया गया। पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्य...