फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद। हम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। नोटिस के बाद भी न हटाने पर होगी कानूनी कार्रवाई l नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामानंद ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कस्बा मोहम्मदाबाद के संकिसा रोड पर अतिक्रमण फैलाने वाले फल विक्रेताओं, खोमचे वालों और उन दुकानदारों को दी गई है, जिन्होंने नाले के बाहर अपनी दुकानें लगा रखी हैं। अधिशासी अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना किसी भेदभाव के सभी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी करें। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ का...