बहराइच, जून 15 -- चर्दा। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर नवाबगंज के ग्राम पंचायत शिवपुर मोहरनिया में संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद गोंड रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और बताया कि सरकार ने गरीब, किसान, महिला और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने डीबीटी योजना, पीएम पोषण योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मंडल अध्यक्ष महाराजदीन वर्मा, नगर पंचायत चेयरमैन रुपईडीहा डॉ.उमाशंकर वैश्य, योगेश पांडेय, फौजदार वर्मा, रतन अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, कृपाराम वर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...