आगरा, अगस्त 4 -- भारत विकास परिषद संकल्प ने तीजोत्सव का आयोजन कमला नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया। शुभारंभ परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य बसंत गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक सेवा प्रमोद सिंघल, प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल, प्रांतीय संरक्षक डॉ. कैलाश सारस्वत व विनय सिंघल एवं प्रांतीय संयोजक टीटू गोयल ने किया। शिल्पी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, प्रेक्षा जैन, शैली अग्रवाल व ऋचा अग्रवाल ने सावन के पारंपरिक गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रृंगार करो सजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सौभाग्य श्रृंगार करने के चार राउंड्स के आधार पर चयनित दंपतियों से भारतीय संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के आधार पर साजन व सजनी के श्रेष्ठ युगल को चुना गया। इसमें प्रथम पुरस्कार रिचा एवं अमित अग्रवाल, द्वितीय पुरस...