पौड़ी, सितम्बर 10 -- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति वन स्टॉप सेंटर व डीएचईडब्ल्यू के कार्मिकों द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम संकल्प के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम 12 सितंबर तक चलेगा। जागरुकता कार्यक्रम के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट, राइंका कालेश्वर, जखेटी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडेरी व राइंका सतपुली में छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा और बाल अधिकारों से जुड़ी योजनाओं व कानूनों की जानकारी दी गयी। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत ने पोक्सो एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न अधिनियम, सी-बॉक्स, वन स्टॉप सेंटर योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, 181 महिला हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, नंद...