दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। देश-विदेश में प्रख्यात पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथिला की बौद्धिक क्षमता को स्थापित करने वाले डॉ. संकर्षण ठाकुर के निधन पर भाजपा नेताओं ने दुख प्रकट किया है। सांसद तथा लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे हितैषी थे तथा उनकी कलम में उम्मीद और आलोचना का बेहतर संतुलन था। भोपाल गैस त्रासदी, 1984 के दंगे, श्रीलंका व कारगिल युद्ध जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उनके काम को देश स्तर पर सराहा गया था। उनका निधन मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। संकर्षण के निधन से जाले में शोक की लहर जाले। वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर (63) के निधन की खबर सोमवार को जाले क्षेत्र में आते ही शोक की लहर दौड़ गई। संकर्षण ठाकुर मूल रूप से नगर पंचायत सिंहवाड़ा निवासी जाने-माने पत्रकार स्व. जनार्दन ठाकुर...