गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- गाजियाबाद। नगर निगम संकरी गलियों से कूड़ा उठान कराएगा। नगर आयुक्त ने ई-रिक्शा से कूड़ा उठवाने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। साथ ही खराब ई-रिक्शा ठीक कराई जाएगी। दरअसल, संकरी गलियों में कूड़ा उठाने निगम की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोग कूड़े को सड़कों के किनारे डाल देते हैं। कई पार्षदों ने नगर आयुक्त से संकरी गलियों से भी कूड़ा उठवाने की मांग की है। नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जल्दी कूड़ा उठवाने की व्यवस्था शुरू कराने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...