रामपुर, मई 12 -- श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति द्वारा बाबा का संकीर्तन महोत्सव में हाजिरी लगाने वृंदावन से पहुंची पूजा सखी दीदी ने संकट हमारा कौन हारेगा...तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा..भजन सुनाया तो कीर्तन में बैठे भक्त भाव विभोर हो गए। वहीं, दरबार में बाहर से आए अन्य गायक कलाकारों ने भी सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। मिलक नगर स्थित रामलीला मैदान में श्री श्याम सरकार युवा सेवा समिति के तत्वधान में श्री श्याम घाटू वाले का प्रथम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। दरबार का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना कर खाटू श्याम की अखंड ज्योति प्रजवल्लित की गई। गणेश स्तुति और मां स्वरस्वती वंदना के साथ दरबार में बाबा का छप्पन भोग लगाया गया। जिसके बाद श्याम बाबा के गुणगान में बाहर से आए कलाकारों ने सुन्दर सुन...