आगरा, अप्रैल 24 -- संकट मोचनधाम सैलई में 35वें वार्षिकोत्सव जयंती कार्यक्रम 27 अप्रैल से शुरू होंगे। संकट मोचन धाम के संयोजक व पूर्व न्यायाधीश पीएन पाराशर ने बताया कि 27 अप्रैल को गीत ज्ञान संगोष्ठी व शास्त्रार्थ से कार्यक्रामों का शुभारंभ होगा। धााम पत्रिका पारायणम का विमोचन व शाम के समय भजन संध्या होगी। 28 को महारूद्राभिषेक व शिवार्चन, शाम को शिव विवाह व तांडव नृत्य लीला होगी। 29 को 11 कुंडीय रामयज्ञ, सारस्वत सम्मान व शाम को सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन होगा। 30 अप्रैल को परशुराम पूजन, हनुमद यज्ञ, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, बारात ग्राम भ्रमण व भोजन विदाई कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...