कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- सिराथू तहसील के बारा हवेली आइमा के मजरा अड़ार के लोग एसआईआर फॉर्म को लेकर परेशान हैं। गांव के लोगों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है। परेशान लोगों ने बीएलओ संपर्क किया। आसपास के गांवों की सूची को भी खंगाला, लेकिन नाम नहीं मिल रहा। ये मतदाता कहां गए, कुछ नहीं मालूम। बारा हवेली आइमा गांव के मजरा अड़ार में लगभग 100 मतदाता हैं। ये अभी तक वोट देते आए हैं। पहले यहां के मतदाता दरियापुर गांव के मतदाता सूची में शामिल थे और वहीं वोट डालने जाते थे। इसके बाद इनका नाम बारा हवेली आइमा की सूची में आया। अब यह बारा हवेली आइमा में वोट डालते हैं। एसआईआर फॉर्म सभी मतदाताओं को घर-घर वितरित कर दिया गया। फॉर्म मिलने के बाद लोगों ने डाटा भरने के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची को खंगालना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए। मतदाताओं ...