सीतापुर, अक्टूबर 7 -- इमलिया सुल्तानपुर। ढोलई कलां स्थित न्यू जीनियस पब्लिक इंटर कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी श्यामू कनौजिया ने छात्राओ को बताया कि किसी भी संकट के समय पर 1090 या फिर थाने के सीयूजी नंबर 9454404248 पर फोन करें। इस दौरान महिला सिपाही गुलिस्ता रानी, हेमेंद्र सिंह हेमू ,पूजा अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ मिशन शक्ति को लेकर कोतवाली देहात पुलिस ने कचनार स्थित सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान एसआई अवधेश सिंह,एसआई तेज बहादुर सिंह,आरक्षी नरेंद्र कुमार,नितिन शर्मा,विनीत कुमार,महिला आरक्षी आशा शर्मा,प्रधान नसरीन बनो आदि लोग शामिल रहे।

हिं...