बागेश्वर, मई 23 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद गरुड़ में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गरुड़ पोस्ट ऑफिस से शुरू हुई और बैजनाथ तक पहुंची। दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने साहस और वीरता के साथ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। संकट की इस घड़ी में सारा देश एक हो गया है। विधायक पार्वती दास ने कहा कि देश की सीमाओं में जवान डटे हैं तो हम सुरक्षित है, आतंकवाद का सफाया सरकार की प्राथमिकता है। आम नागरिकों और सेना के शहीदों को नमन करते हैं। तिरंगा यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। कैप्टन कुंदन कबडोला ने कहा कि संकट की घड़ी में सभी पूर्व सैनिक देश की सेना के साथ खड़े हैं। जब भी पाकिस्तान की नापाक निगाहें देश की ओर उठेंगी कड़ा जवाब दिया जाएगा।...