देहरादून, दिसम्बर 19 -- लक्सर। शुक्रवार को घने कोहरे के अलावा शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ट्रेने ही नहीं दूसरे सवारी वाहन भी धीमी रफ्तार से चले, जिससे लोगों को अपनी मंजिल तक जाने में ज्यादा समय लगा। बाजार सुनसान रहे, जबकि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के मुसाफिर तथा सरकारी, निजी अस्पतालों में मरीज व उनके साथ आए लोग ठंड में इधर उधर दुबके रहे। खेती किसानी के काम पर भी इसका असर पड़ा। ट्रेन ज्यादा लेट होने से बसों में निकले यात्री कोहरे से अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद रही। उधर, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 8 घंटे, गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस व मुंबई-हरिद्वार एसी सुपरफास्ट 7-7 घंटे और डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम, जम्मूतवी-कानपुर सुपरफास्ट, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 5-5 घंटे ल...