सीतापुर, सितम्बर 23 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन संकटा देवी धाम में हजारों भक्तों की भीड़ जुटी। भक्तों ने मुंडन, बेटियों की दिखाई जैसे मांगलिक कार्य सम्पन्न कराते हुए संकटा मां के दर्शन किए और मनौती का प्रसाद चढ़ाया। सोमवार को पूरे दिन भोर से ही महामाई के भक्तों का मां संकटा देवी के दरबार में तांता लगा रहा। देवी मंदिरों पर सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। तहसील क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा एवं गणेश जी, कार्तिकेय, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी की मूर्तियां स्थापित की गईं हैं। संकटा देवी धाम, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माता मंदिर, अंगारमती, बाबा परमहंस मंदिर बन्नी, पुरवार वैष्य धर्मशाला, बेंहटा, हरदिहापुरवा स्थित कालिका देवी मंदिर में स्थापित पंडालों में शैलपुत्री का पूजन-अर्चन करने के...