वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। संकटमोचन मंदिर में चल रहे श्रीराम चरित मानस व्यास सम्मेलन के छठे दिन रविवार को बरेली के मानस मर्मज्ञ पं.उमाशंकर शर्मा व्यास ने राम नाम की महिमा का बखान किया। जबलपुर के पं.ब्रजेश दीक्षित, पं.रामचंद्र मिश्र, पं.नंदलाल उपाध्याय, पं.श्रीशदत्त उपाध्याय, पं.राजराघव मिश्र, पं.राघवेंद्र पांडेय ने मानस के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। प्रात:काल पं.राघवेंद्र पांडेय के आचार्यत्व में 111 भूदेवों ने श्रीराम चरित मानस के अयोध्या कांड एवं अरण्यकांड के दोहों का सस्वर गान किया। महंत प्रो.विश्वम्भरनाथ मिश्र ने भक्तों में प्रसाद वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...