सराईकेला, जनवरी 24 -- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सरायकेला,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पीएलवी ने छात्राओं को विधिक जागरूकता के साथ अन्य जानकारी दी। इसके तहत बाल विवाह निषेध अधिनियम, लिंग चयन निषेध अधिनियम के साथ बालिकाओं से संबंधित मुद्दे पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता एवं शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के लिए उपलब्ध सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी कंचन कुमारी सिन्हा, रीना सेठी, ज्योत्सना महतो, सुभद्रा महतो, मिनी हेंब्रम के साथ सभी बालिकाएं मौजूद रहीं। फोटो : SKL-11, बालिका दिवस पर कार्यक्रम में शामिल बच्चे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...