सीवान, मई 14 -- सीवान। मंगलवार को शहर में षष्ठम राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवारे में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई जनजागरूकता कार्यक्रम, वर्कशॉप और मुफ्त परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक्यूप्रेशर के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के प्रभावी उपचार और उसके वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि एक्यूप्रेशर न सिर्फ रोगों से राहत देने वाला है, बल्कि यह शरीर को प्राकृतिक रूप से संतुलित भी करता है। इस अवसर पर आए दर्जनों लोगों ने विशेषज्ञों से मुफ्त सलाह ली और कई लोगों को ऑन-द-स्पॉट एक्यूप्रेशर थेरेपी भी दी गई। शिविर में डॉ वंदना शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों की ओर रुचि लें औ...