हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद् के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार नकल माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शने वाली नहीं है। शनिवार को प्रेस को जारी एक बयान में भट्ट ने युवाओं से अपील की है कि वे आंदोलन की आड़ में भटकाने वाली षड्यंत्रकारी ताकतों से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा नकल प्रकरण की जांच एसटीएफ गंभीरता और संवेदनशीलता से कर रही है। अब तक सेक्टर मजिस्ट्रेट, असिस्टेंट प्रोफेसर और पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि नकल गिरोह से जुड़े खालिद और साबिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। भट्ट ने बताया कि हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने चार साल में 26...