विकासनगर, जुलाई 27 -- वैश्य लेडीज क्लब हरबर्टपुर की ओर से एक वेडिंग प्वाइंट में रविवार को आयोजित तीज महोत्सव में महिलाओं ने झूले पर मल्हार गाते हुए खूब मस्ती की। इसके साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह होते ही झूले डल गए थे। सुबह से ही झूलों पर झूलते बच्चे और महिलाएं नजर आईं। झूला झूलने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। वैश्य लेडीज क्लब के समारोह में श्वेता सिंघल और मनीषा तीज क्वीन बनीं। हरबर्टपुर वैश्य लेडीज क्लब ने सावन की हरियाली, फुहारों की रूमानी छांव और सखियों की मुस्कान के संग हरियाली तीज उत्सव पूरे उल्लास और उत्साह से मनाया। समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक गीतों, नृत्यों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। पौधों को उपहार स्वरूप भेंट कर जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, वहीं तीज क्वीन...