पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) की पदाधिकारी श्वेता मिश्रा से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) सुप्रीम कोर्ट जाएगी। बुधवार को एसवीयू के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्वेता मिश्रा के खिलाफ एसवीयू के पास आय से दो से तीन गुनी संपत्ति अर्जित करने को लेकर पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। ऐसे में पटना उच्च न्यायालय की ओर से इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के बाद एसवीयू ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। बिहार प्रशासनिक सेवा की 2011 बैच की पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के खिलाफ कटिहार के मनिहारी में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान विशेष निगरानी इकाई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ 80 लाख 11 हजार 659 रुपये गैर कानूनी रूप से अर...