अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- अम्बेडकरनगर। नगर के शहजादपुर पूर्वी नाका पाठक कालोनी निवासी श्वेता पाठक ने एफएमजीई (फारेन मेडिकल ग्रेजुएट इग्जामिनेशन) की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। श्वेता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी दादी, पिता ज्ञान प्रकाश पाठक और गुरुजनों को दी है। श्वेता ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी सपने को पाने के लिए मेहनत, धैर्य और निरंतर प्रयास जरूरी है। उनकी सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिजनों ने मिठाई बांट कर जश्न मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...