नई दिल्ली, जून 28 -- श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। श्वेता ने 2 शादी की और दोनों ही नहीं चलीं। पहली शादी श्वेता ने राजा चौधरी से की थी, जिन पर श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। अब राजा ने श्वेता के साथ अपने रिश्ते पर बात की और इसके साथ ही उन्होंने क्लीयर किया कि उन्होंने कभी श्वेता को फिजिकली एब्यूज नहीं किया है।घर के दरवाजे तोड़े राजा ने पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कोई फिजिकल वॉयलेंस हुआ ही नहीं। एक-दो बार उसके घर के दरवाजे जरूर तोड़े मैंने जाकर। ये भी जब कि बात हो गई, जब हम लोग अलग हो ही चुके थे। वो भी बेवकूफ थी, मैं भी था। उन लोगों को क्या जरूरत है कि बाहर ही खड़ा रहेगा, अंदर नहीं आ सकता। दरवाजा खोल दो इज्जत से, बात करके चला ही जाएगा न आदमी। उससे है कि इसे उकसाओ। दरवाजा बंद कर दो, न...