दरभंगा, मार्च 7 -- दरभंगा। बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) में श्वेता कुमारी ने उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए अंग्रेजी विषय में राज्य स्तर पर सामान्य श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्हें मधुबनी जिला आवंटित हुआ है। लक्ष्मीसागर रोड नंबर चार निवासी सीएम कॉलेज के अंग्रेजी शिक्षक स्व. प्रो. डीएन सरस्वती के अधिवक्ता पुत्र पंकज सरस्वती की पत्नी श्वेता वर्तमान में कुशेश्वरस्थान पूर्वी स्थित उवि बरनिया में माध्यमिक कक्षा की शिक्षिका हैं। इस उपलब्धि पर इनके पिता सेवानिवृत आयुष चिकित्सक डॉ. शंभू कांत झा सहित परिजनों एवं मुहल्लेवासियों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...