सासाराम, जुलाई 22 -- सासाराम समाजसेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले सासाराम निवासी कुमार श्वेतांशु ने ने 26वीं बार रक्तदान दिया है। श्वेतांशु हिंदू जागरण मंच सासाराम के युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक हैं। उन्होंने समस्तीपुर (बिहार) की मरीज मंजू देवी के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. सौरभ मौर्य (217 बार रक्तदान) की मौजूदगी और मार्गदर्शन में किया। इस पुनीत एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए श्वेताँशु को फजलगंज स्थित श्री संकट मोचन मंदिर के मुख्य जनार्दन दुबे, हिंदू जागरण मंच बिहार के प्रदेश सह संयोजक अमन सिंह उर्फ चंदन सिंह, आरएसएस के क्षितिज सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित पांडेय, सौरभ कुमार, पुनीत पांडेय, रुद्रांश पांडेय ने श्वेताँशु को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...