महोबा, नवम्बर 14 -- महोबा, संवाददाता। महिला की श्वास नली में खाना फंसने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है ।श्रीनगर निवासी 65 वर्षीय रामकुंवर को उसका पुत्र जितेश रात्रि को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुत्र ने बताया कि मां को पिछले दो-तीन दिन से खांसी आ रही थी दवा खाने के बाद खांसी ठीक हो गई थी ।रात्रि में खाना खाते समय एकाएक ठसकी लगी इसके बाद सांस लेने में दिक्कत हुई और उसे अस्पताल लाए जहां मौत हो गई। डॉक्टरों का मानना है कि खाना खाते समय ठसकी लगने से सांस नली में खाना फंसने से मौत हुई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...