सिद्धार्थ, जून 22 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के बुढ़ियाटायर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार की रात समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित भगवान दास मिश्र ने श्रोताओं को जीवन जीने की कला से भी परिचित कराया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीकृष्ण का प्रत्येक कार्य जनकल्याण के लिए होता है। कथावाचक ने सूर्यदेव से सत्राजित को प्राप्त मणि, उसके खो जाने और फिर जामवंत व श्रीकृष्ण के बीच 28 दिनों तक चले युद्ध का रोमांचक प्रसंग सुनाया। इस दौरान राम लोटन प्रजापति, राजमन प्रजापति, प्रदीप कुमार, शिवम, शिव वर्मा, सोनू, सनी, शिवप्रसाद, गुड्डू तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...