पीलीभीत, मार्च 7 -- उपाधि महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। सौ मीटर दौड़ में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में श्रेया सैनी और बालक वर्ग में अरविंद मौर्य ने ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रबंध् समिति के सचिव मुरली मनोहर अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि नरेश अग्रवाल रहे। दूसरे दिन बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निहारिका ने द्वितीय और अंशिका श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में प्रिया ने प्रथम, खुश्बू ने द्वितीय, निहारिका ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में खुश्बू ने प्रथम, लता ने द्वितीय, मुस्कान ने ...