आगरा, अगस्त 8 -- स्प्रिंगडेल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। श्रेयश गुप्ता को हेड ब्वॉय और संजना बघेल को हेड गर्ल चुना गया। अनुशासन प्रभारी इल्मा बी. कुरैशी व यशराज शर्मा, खेल कप्तान आयुष चंद, कंचन शर्मा चुने गए। उप कप्तान आर्यमन और सृष्टि लवानियां बनाए गए। गांधी हाउस कैप्टन दृष्टि लवानियां, टेरेसा हाउस कैप्टन सुमित यादव, टैगोर हाउस कैप्टन सक्षम सोनकर व विवेकानंद हाउस कैप्टन शिवम सिंह डांगी को बनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन रविकांत भल्ला, मधु भल्ला, विवेक भल्ला, प्रधानाचार्य अमित गुप्ता, खेल प्रशिक्षक परवेन्द्र यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...