गंगापार, फरवरी 12 -- महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा पर स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए श्रद्धाभाव के साथ लोग आगे आ रहे है। ग्रामीण जागृति शिक्षा समिति की ओर से महाकुम्भ की माघी पूर्णिमा के अवसर पर पूरे दिन भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष विनोद कुमारी पाण्डेय ने कहा महाकुम्भ में पूरे भारत से गंगा स्नान करने आ रहे श्रृद्धालुओं की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। भंडारे में सुदेश अरोरा, प्रकाश अरोरा, पीके तिवारी, राम सुंदर शास्त्री, सीपी सिंह आदि ने विशेष सहयोग दिया। संस्था के सचिव अमित कुमार ने कहा कि संस्था समाज सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...