बरेली, जुलाई 11 -- भमोरा/अलीगंज। सावन आरंभ होते ही शिव भक्त जलभरने के लिए जा रहे हैं। माह के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए जत्था हरिद्वार रवाना हो गया है। महंत राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में शुक्रवार को 32 कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से गंगा जल भर कर लाने के लिए डीजे के साथ रवाना हुआ। ग्रामीणों ने सभी को मिठाई खिलाकर विदा किया। महंत ने बताया कि जत्था सोमवार को सिरसा के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेगा। अलीगंज में सावन कै पहले दिन से ही शिव भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक शुरू कर दिया है। लोगों ने शिव को प्रसन्न करने के लिए बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...