गंगापार, जुलाई 20 -- मांडा में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अमित मिश्रा को करछना का बीडीओ बनाया गया। उनके स्थान पर श्रुति शर्मा को मांडा का भी कार्यभार सौंपा गया। सीडीओ हर्षिका सिंह ने बीडीओ मांडा अमित मिश्रा का स्थानांतरण करछना ब्लॉक में करते हुए उनको कौंधियारा ब्लॉक का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया। इसी तरह कौड़िहार और सोरांव ब्लॉक की बीडीओ श्रुति शर्मा को मांडा ब्लॉक की भी जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा मांडा ब्लॉक के एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय का स्थानांतरण मेजा ब्लॉक में और मेजा के एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी को मांडा ब्लॉक का एडीओ पंचायत नियुक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...