मेरठ, दिसम्बर 18 -- सरधना। बुधवार को सरधना नगर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और आचार्य श्री धर्म भूषण जी महाराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के सभी पुरुष एवं महिलाएं, बच्चों ने एकत्रित होकर महाराज श्री की अगवानी की। महाराज श्री का पाद प्रक्षालन कर मंगल आरती की गई। नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए आचार्य श्री चौक बाजार श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचे। वहां पर आचार्य श्री ने सरधना नगर में होने वाले पंचकल्याणक की तिथि घोषित की। कहा कि 23 फरवरी से एक मार्च तक नगर में श्री चौबीस जिन मंदिर के पंचकल्याणक निश्चित किए गए। सभी ने महाराज श्री को श्रीफल अर्पित किया। आगमन में मुख्य रूप से विनोद जैन, सागर जैन, राजीव जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन, शुभम जैन, वासु जैन, सजल जैन, पुलकित जैन...