बरेली, मार्च 23 -- मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में दो दिवसीय आनंद महोत्सव का शुभारंभ सोमवार से होगा। पहले दिन रमणरेती धाम श्री वृंदावन धाम से कृष्णीधाम पीठाधीश्वर गुरुशरणानंद के सानिध्य में आनंद महोत्सव होगा। वह अपनी अमृतवाणी वाणी, सत्संग के माध्यम से सबको लाभांवित करेगे और बरेली के सभी भक्तों को उनके अमूल्य दर्शनों का प्रसाद मिलेगा। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि शाम सात से नौ बजे तक आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...