सहारनपुर, मई 25 -- सरसावा श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ने वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म एवं नंद महोत्सव का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री हरि सृष्टि के पालनकर्ता है। वे समय-समय पर अवतार लेकर धर्म तथा अपने भक्तों की रक्षा करते है। कस्बे के अंबाला रोड स्थित वीर सेवा मंदिर में श्री दुर्गा संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक आचार्य रजनीश ने श्री हरि के वामन अवतार की लीला का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान विष्णु ने वामन रूप में आकर राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी और फिर सम्पूर्ण ब्रह्मांड को अपने तीन पगो में समाहित कर दिया।कहा कि यह अवतार भगवान की विराटता एवं भक्तवत्सलता का बोध कराता है।इसके पश्चात भगवान श्रीराम जन्म का वर्णन हुआ। जैसे ही श्रीराम जन्म की घोषणा हुई पंडाल जय श्रीराम के ...