मुरादाबाद, मई 31 -- हाथीपुर बहाउद्दीन में भगवान श्री हनुमान की प्रतिमा स्थापना का पूजन कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पिछले दो दिनों से चल रहे पूजन कार्यक्रम के पहले दिन जलादिवास, दूसरे दिन अनादिवास इसके अलावा तीसरे दिन हनुमान जी का विशेष अभिषेक करके चोला चढ़ाया गया। वहीं गांव में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी तादाद में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने भगवान श्री हनुमान के जयकारे लगाए और जय श्रीराम के जयघोष भी किए। शनिवार को श्री बद्री नारायण ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के प्रमुख पंडित दिनेश चंद्र सती ने मंत्रोचरण के बीच हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना कराई। 29 मई से चल रहे कार्यक्रम के अंतिम दिन भगवान श्री हनुमान जी का विशेष अभिषेक करके चोला चढ़ाया गया। कलश यात्रा के बाद यज्ञ हुआ। उसके बाद विशेष भंडारा हुआ, जिसमें भारी तादाद ...