रांची, अगस्त 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अपर बाजार रैनियार वैश्य सभा की ओर से महावीर चौक के मां दुर्गा पूजा ट्रस्ट समिति परिसर में सोमवार को दिन के नौ बजे से संगीतमय श्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ होगा। पाठ में शामिल श्रद्धालु नाम, गोत्र और अक्षत के साथ पाठवाचक के सान्निध्य में सुख-समृद्धि की मंगल कामना करेंगे। संगठन के अध्यक्ष अनूप कुमार लाल, उपाध्यक्ष बृज लाल और प्रेम कुमार ने राम भक्तों से जनमानस के कल्याण और सामुदायिक एकता को बढ़ाने की भावना को लेकर होने वाले पाठ में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...