बरेली, अगस्त 25 -- प्रभात नगर स्थित श्री सोमनाथ मंदिर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद छठी उत्सव मनाया गया। मंदिर के पंडित अतुल मिश्रा ने बताया कि कृष्ण छठी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छठे दिन मनाया जाता है, जैसे घर में बच्चे के जन्म के बाद छठी मनाई जाती है। कृष्ण छठी का उद्देश्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना और उनकी कृपा प्राप्त करना है। इस दिन लोग अपनी संतानों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मंदिर के पंडित अतुल मिश्रा ने लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराया उसके बाद मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया। मंदिर में कढ़ी-चावल और हलुआ का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं प्रभात नगर, न्यू प्रभात नगर, कीर्ति नगर, जनकपुरी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी...