रांची, जुलाई 28 -- रांची, संवाददाता। कचहरी रोड, पंचवटी प्लाजा स्थित थोक वस्त्र प्रतिष्ठान श्री साईं दरबार में लग्न एवं त्योहार को लेकर नए कलेक्शन लाए गए हैं। संचालक ने बताया कि देश से चुनिंदा डिजाईनर साड़ियों का कलेक्शन लाया गया है। इसमें लाईटवेट शिफॉन हैण्डवर्क, डिजाईनर पार्टीवियर व बॉलीवुड कलेक्शन, प्योर सिल्क, तसर सिल्क, डिजाईनर नक्काशी जरदोजी, प्योर बंधेज, काटन प्रिंटेड, तांत, सुपरनेट साड़ियां शामिल है। लेन-देन के लिए कम दाम की साड़ियों का कलेक्शन भी होल सेल दाम पर उपलब्ध है। इसके अलावा रेडिमेड सूटस, सूट-पिसेस, दूल्हन का लहंगा-चुन्नी, गिफ्ट पैक, पैंट-शर्ट जोड़ा, सुटिंग्स सर्टिग्स, रेडिमेड कुर्ता-पायजामा, धोती, बेडशीटस उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...