नैनीताल, नवम्बर 23 -- नैनीताल, संवाददाता। सत्य साईं सेवा संगठन नैनीताल की ओर से रविवार को सेवा समिति हॉल मल्लीताल में सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले 21 बार ओंकारम पाठ हुए, फिर अष्टोत्तर के बाद हवन यज्ञ किया गया। भजन कीर्तन भी हुए। दोपहर एक बजे महाआरती के बाद केक सेरेमनी और प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, संयोजक अल्पना साह, उप संयोजक दिनेश चंद्र भट्ट, जिला अध्यक्ष एकेएस नेगी, ज्योति, लीला, दिव्या, देवकी, गीता, अनीता, अक्षिता, ममता, अनुराधा, सीमा, आरती, नुपुर, अमिता, दीपा, मंजू रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...