हजारीबाग, अप्रैल 28 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के बादम गांव में श्री श्री 1008 शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ होगा। कलशयात्रा पंचवाहिनी माता स्थान से निकाली जाएगी जो महतो मोहल्ला, बनिया मुहल्ला, बस स्टैंड, डांभाडीह होते हुए सिमासी बागी नदी पहुंचेगी। सीमासी बागी नदी से विधिवत जल उठा कर वापस पंचवाहिनी माता स्थान यज्ञ मण्डप तक पहुंचेगी। यज्ञ को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो गई है। यज्ञ स्थल के पास बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं। 30 अप्रैल से 6 मई तक कथा वाचन का कार्यक्रम होगा। सात मई को जागरण और झांकी के साथ ही यज्ञ का समापन हो जाएगा। यज्ञाचार्य गिरिडीह से मनोज कुमार पांडेय एवं कथावाचन के लिए मध्यप्रदेश कैलाश नगर, श्रीधाम, वृंदावन, उत्तरप्रदेश से बाल विदुषी सुश्री अंजना किशोरी का आगमन हो रहा है। वहीं जागर...