रामपुर, अगस्त 26 -- श्री लखदातार सेवा समिति की और से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी भव्य श्री श्याम संकीर्तन के कार्यक्रम को लेकर रुप रेखा तैयार की गई। बैठक में बताया की आने वाली नौ सितंबर को आदर्श रामलीला ग्राउंड में भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। संकीर्तन में बाबा श्याम को रिझाने के लिए श्री धाम वृंदावन से सुप्रसिदृ भजन गायक नंद किशोर शर्मा नंदू भैया ,राज पारीक कोलकाता और अंकित शर्मा फरीदाबाद से आ रहे है। संकीर्तन से पूर्व 27 अगस्त की सुबह आदर्श रामलीला ग्राउंड सिविल लाइन में भूमि पूजन किया जाएगा। बैठक में इस अवसर पर सचिन अग्रवाल ,सौरभ गुप्ता ,अतुल गुप्ता ,अजय वशिष्ठ ,धीरज अग्रवाल आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...