हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। जिले में श्री श्याम महोत्सव का 12वां भव्य आयोजन भूमि पूजन के साथ रविवार से प्रारंभ हो गया। धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से यह आयोजन सात और आठ दिसंबर को धूमधाम से होगा। सात दिसंबर को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा वेणी माधव स्कूल प्रांगण से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सर्कुलर रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला तक पहुंचेगी। मराठा शैली में सजा ढोल दल, भांगड़ो नृत्य प्रदर्शन, मनमोहक झांकियाँ, भव्य दरबार, भक्तों द्वारा डीजे पर प्रस्तुत भक्तिमय नृत्य सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के निशान लेकर शामिल होंगे। सोमवार आठ दिसंबर को आरआर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बाबा श्याम का दिव्य व भव्य दरबार सजेगा। महोत्सव समिति के अनुसार खाटू धाम से स्वयं बाबा श्याम के पधारने का भावपूर्ण स...