कानपुर, दिसम्बर 30 -- श्री श्याम बिहारी जी कृपा मंडल, कानपुर सातवें श्री श्याम महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन 31 दिसंबर की रात किया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक राजपारिक, अजहर अली, माही पोरवाल, श्याम गोयनका और गोपाल अग्रवाल भजन प्रस्तुति करेंगे। बाबा का शृंगार मेवे की माला और कोलकाता से मंगाए गए फूलों से किया जाएगा। विशेष आकर्षण श्याम नाम की अर्जी रहेगी, जिसमें भक्तजन अपनी अर्जी लिखकर श्याम पेटिका में डाल सकेंगे। संस्था के महामंत्री राज अग्रवाल ने बताया कि अर्जी को सीधे खाटू धाम में बाबा के चरणों में समर्पित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...