देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा एवं मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के सहयोग से 15 नवंबर 2025 शनिवार को श्री श्याम मंडल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह के साथ विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जांच निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इस शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। युवा मंच ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि काफी संख्या में आकर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। कहा कि डॉ. प्रदीप धोनी ( कार्डियो और वैस्कुलर स्पेशलिस्ट ), डॉ. तीर्थ मुखर्जी ( ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट), डॉ. अनमोल शोधी ( डर्मेटोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट), डॉ. गौरभ भादुड़ी ( गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञ), डॉ. यास्मीन मालपानी ( जनरल मेडिसिन/ फिजिशियन ), डॉ. नम्रता परिदा ( स्त्री रोग वि...