रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री श्याम मंडल का चार दिनी श्री श्याम महोत्सव 28 अगस्त से आयोजित है। अग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में होने वाले महोत्सव में कई अनुष्ठान एवं कार्यक्रम होंगे। सफल आयोजन के लिए उप समिति गठित कर जिम्मेवारी सौंपी गई। संगठन के चंद्रप्रकाश बागला, मनोज सिंघानिया, धीरज बंका, राजेश सारस्वत ने सोमवार को बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे मंदिर में शृंगार आरती के साथ महोत्सव आरंभ होगा। इसके बाद कांके के सुकुरहुट्टू गौशाला में गो पूजन व हरा चारा की सेवा होगी। श्री राणी सती मंदिर विद्यालय में शिक्षक दिवस पर सेवा कार्य होगा। 29 की संध्या 4 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। 30 की रात में मुख्य समारोह होगा। इसमें वरदानी शीश की मनोहारी झांकी प्रस्तुत होगी। रात दस बजे से श्री श्याम प्रभु अष्ट प्रहर ज्योत प्रज्वलित हो...