हजारीबाग, फरवरी 22 -- हजारीबाग। श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार द्वारा 24 फरवरी को मुनका बगीचा प्रांगण में श्री श्याम फाल्गुन निशान पूजा का भव्य आयोजन किया। इस विशेष आयोजन में फूलों की होली, अखंड ज्योत, बाबा श्याम का भोग, इत्र वर्षा, अखंड कीर्तन एवं भव्य श्रृंगार जैसे अनूठे आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे, जो श्रद्धालुओं को एक अलौकिक भक्ति अनुभव प्रदान करेंगे। बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करते हुए हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में टाटानगर के भजन गायक अनुभव अग्रवाल प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन को श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के नौ सदस्यीय सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...